सराज/मंडी: जिले की सराज घाटी में वीरवार रात और शुक्रवार सुबह से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. जिस कारण यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वीरवार रात से सराज के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. सराज के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माता शिकारी व शैटाधार के अलावा स्पैहणीधार, केओलीनाल, बगलियारा, जंजैहली, रायगढ़, बागाचनोगी, देयजी, मगरूगला, भुलाह, चिउणी चेत, थाना, डाहरखाटू खनेर क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी के के कारण 24 ट्रांसफार्मर रहे बंद:पर्यटन स्थल माता शिकारी में एक फुट बर्फबारी और शैटाधार में 3 से 5 इंच हिमपात, जंजैहली में 2 इंच, भुलाह में 4 इंच हिमपात हुआ है. भारी हिमपात के चलते घाटी में ठंड भी बढ़ गई है. वहीं, एसडीओ जंजैहली विद्युत बोर्ड नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार सुबह हुई बर्फबारी के कारण करीब 24 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे हालांकि दोपहर बाद अधिकतर जगहों में बिजली बहाल कर दी गई थी.
बर्फबारी के चलते 21 सड़कें रही बंद:एक्सईन लोक निर्माण विभाग बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक जंजैहली मंडल की कुल 21 सड़कें बंद थीं. जिसके कारण अधिकांश बसे नहीं चल पाई. सराची रूट की तीन सरकारी एवं एक निजी बसों में से एक भी बस नहीं चल पाई. सराज की मुख्य सड़क मंडी-जंजैहली और अन्य 6 सड़कों को बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य मार्गों और लिंक सड़कों को भी खोलने का प्रयास जारी है.
बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद लोग ले रहे हैं हीटर व अंगीठी का सहारा: हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से मौसम खराब है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. शिमला से लेकर कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर तक में पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर सेक रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा.
ये भी पढे़ं:Snowfall in Shimla: 'हिल्स क्वीन' में उमड़े पर्यटक, बर्फ के साथ कर रहे अठखेलियां