मंडी:मंडी जिले के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले पंचायत प्रधान के घर पर गिरे मलबे को लेकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर में दबे 8 लोगों के शवों को बाहर निकाल दिया गया है. बता दें कि बीती रात करीब दो बजे काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के (8 people died in Kashan village) घर पर पहाड़ी से भारी मलबा आकर गिर गया. रात करीब साढ़े तीन बजे प्रशासन को इसकी सूचना मिली और प्रशासन ने रात को ही राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया. लेकिन चारों तरफ से रास्ते बंद होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों से मलबा हटाने के बाद मशीनरी घटनास्थल पर पहुंचाई गई और उसके बाद मलबा हटाने का कार्य शुरू हो सका.
शवों को किया परिजनों हवाले:घर में सो रहे सभी 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शवों में पंचायत प्रधान खेम सिंह, उनकी धर्मपत्नी और दो बच्चे और छोटे भाई झाबे राम की पत्नी और उनके दो बच्चे और प्रधान खेम सिंह का ससुर शामिल है. खेम सिंह का ससुर बीती रात ही अपनी बेटी के घर पर आया हुआ था. मृतक खेम सिंह के बुजुर्ग माता-पिता और छोटा भाई झाबे राम हादसे के समय घर पर मौजूद नहीं थे. अब यही तीन लोग इस परिवार में शेष रह गए हैं. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि आठों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं.
हणोगी में भी घर पर गिरा मलबा: वहीं, दूसरी तरफ हणोगी के पास जिस घर पर मलबा गिरा है वहां पर (heavy rain in Mandi) राहत एवं बचाव कार्य को शुरू करने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. घटनास्थल तक कोई सड़क सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मशीनरी नहीं जा पा रही है. इसलिए राहत एवं बचाव दल यहां पर हाथों से ही मलबा हटाने का कार्य कर रहा है. इस घर में एक-दो लोगों के दबे होने की आशंका है.