हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल व्यापार मंडल ने CM के सामने रखी मांग, कहा: GST का सरलीकरण करे सरकार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के समारोह में भाग लिया. इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से जीएसटी का सरलीकरण करने की मांग की है.

Himachal vyapar mandal demands GST simplification from CM Jairam Thakur
हिमाचल व्यापार मंडल ने CM जयराम ठाकुर के सामने रखी GST सरलीकरण की मां

By

Published : Feb 22, 2021, 5:36 PM IST

मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के समारोह के दौरान कहा कि प्रदेश के विकास में व्यापारी वर्ग का भी अहम योगदान है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के व्यापार मंडल से आह्वान किया है कि वे पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम 50 वर्षों के उपलक्ष पर एक सम्मेलन का आयोजन करें. मुख्यमंत्री ने इसके माध्यम से 50 वर्षों के दौरान व्यापार के क्षेत्र में लोगों को जानकारी देने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःलाहौल घाटी के उरगोस में योर उत्सव शुरू

जीएसटी का सरलीकरण करने की मांग

इस दौरान व्यापारियों ने अपनी मांगें भी रखीं और उनके समाधान की गुहार लगाई. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से जीएसटी का सरलीकरण करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल को शिमला आने के लिए कहा, ताकि शिमला में बैठ इन समस्याओं का समाधान निकाला जा सके.

वीडियो.

50 वर्षों के दौरान व्यापार की उन्नति के बारे में दें जानकारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 50 वर्ष पहले व्यापार किन चुनौतियों के साथ होता था और 50 वर्षों के दौरान किस तरह से इस क्षेत्र में प्रगति हुई है, इन सभी बातों को उस सम्मेलन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज शिक्षित युवा व्यापार के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं, लेकिन भावी युवा पीढ़ी को व्यापारी वर्ग के इतिहास के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है.

ये भी पढ़ेंःमशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details