हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - himachal latest news

पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे,चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. अटल टनल के अंदर पुलिस द्वारा युवक की पिटाई मामले की जांच मनाली डीएसपी करेंगे. मलिंग नाले में रविवार रात बर्फबारी के कारण भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुआ है.

हिमाचल की बड़ी खबर
हिमाचल की बड़ी खबर

By

Published : Jan 4, 2021, 3:45 PM IST

BREAKING: हिमाचल में आया बर्ड फ्लू, 4 विधानसभा क्षेत्रों में अलर्ट

पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. अब भोपाल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है. जिला प्रशासन ने पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे,चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. पौंग डैम में पहले ही पर्यटन गतिविधियों, बोटिंग से लेकर फिशिंग तक पर बैन लगाया हुआ है.

हिमाचल की बेटी ने गाया मलयाली गाना
जिला कांगड़ा आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट की आठवीं कक्षा की छात्रा कुमारी सानवी रंधावा ने केरल राज्य का मलयालम लोकगीत, 'कोटुम नियान केटिला' गाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में हिस्सा लेते हुए इस संबंध को मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया है.

डीएसपी मनाली करेंगे अटल टनल में चालक की पिटाई मामले की जांच

अटल टनल के अंदर पुलिस द्वारा युवक की पिटाई मामले की जांच मनाली डीएसपी करेंगे. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कुल्लू पुलिस सवालों के घेरे में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कुल्लू ने जांच के आदेश दिए हैं.

किन्नौर के मलिंग नाला में हुआ भूस्खलन

मलिंग नाले में रविवार रात बर्फबारी के कारण भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुआ था. नाको गांव के शांता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की मलिंग नाले में शनिवार रात से ही भूस्खलन का सिलसिला जारी था और रविवार शाम 7 बजे के आसपास सड़क को बीआरओ की टीम की ओर से बहाल किया गया.

बस स्टैंड पर भीख मांग रहे थे दो बच्चे, किया गया रेस्क्यू

चाइल्ड लाइन हमीरपुर ने भीख मांगते दो बच्चों का रेस्क्यू किया. सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन हमीरपुर की टीम ने तुरंत हमीरपुर बस अड्डे पर पहुंच कर दोनों बच्चों को रेस्क्यू किया. चाइल्ड लाइन हमीरपुर के जिला समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने बच्चों के भीख मांगने की सूचना उन्हें दी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने जन्मदिन पर करेंगे ई-मित्र सेवा का शुभारंभ

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 जनवरी को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विधायक ई-मित्र सेवा का शुभारम्भ करेंगे. ई-मित्र सेवा के शुरू होने से विधायक ऑनलाइन ही अपने काम का फॉलो-अप कर सकेंगे. ऐप के माध्यम से विधायक अपने प्रस्तावों को लेकर हो रहे काम की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.

बर्फबारी के चलते अटल टनल यातायात के लिए बंद

बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद हो गई है. रविवार को सिस्सू से बीआरओ ने बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई. इससे जल्द ही टनल बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि लोग खराब मौसम के बीच दूरदराज क्षेत्रों की ओर न जाएं.

चार विश्वविद्यालयों के खिलाफ आज आयोग करेगा सुनवाई

निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है. निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की ओर से प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की योग्यता की जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया गया था. गठित कमेटी ने सभी विश्वविद्यालयों से प्राप्त कुलपतियों के रिकॉर्ड को खंगाला और उसमें 10 विश्वविद्यालयों के कुलपति यूजीसी के नियमों के तहत पद पर रहने की योग्यता को पूरा नहीं करते है.

बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों से ज्यादा किराया वसूलने का मामला आया सामने

अटल टनल व सोलंग नाला में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते फंसे सैकड़ों पर्यटक को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस दौरान कुछ वाहन चालकों की ओर से पर्यटकों को बर्फबारी से मनाली लाने के बीच हजारों रुपये किराया वसूला गया, जिसकी कुछ पर्यटकों ने मनाली प्रशासन के सामने शिकायत की है.

कुल्लूः 14 वॉर्डों के लिए 68 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

कुल्लू में जिला परिषद के 14 वॉर्डों के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को छंटनी की जाएगी. इस दौरान एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि सोमवार को पंचायत राज चुनावों के लिए आए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details