मंडी: सरकाघाट क्षेत्र में अपने अभियान को गति देते हुए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने शनिवार को कलथर, खुडला पंचायतों में मास्क, ग्लब्ज और सैनिटाइजर बांटे. इसके अलावा यदोपति ठाकुर ने सरकाघाट बाजार में प्रवासी लोगों को राशन किट भी प्रदान की.
युकां कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रवासियों को वितरित किया राशन, लोगों में बांटे मास्क और सैनिटाइजर - News of sarkaghat
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने शनिवार को कलथर, खुडला पंचायतों में मास्क, ग्लब्ज और सैनिटाइजर प्रदान किए. इसके अवाला यदोपती ठाकुर ने सरकाघाट बाजार में प्रवासी लोगों को राशन किट भी प्रदान की.
यदोपति ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने यह अभियान चलाया है. इसके तहत अभी तक 15 पंचायतों में मास्क, सैनिटाइजर और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जा चुका है. यह अभियान पूरे सरकाघाट की पंचायतों में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में इस कोरोना महामारी के दौरान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जरूरत होगी तो वह और उनकी टीम सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग: काजा खंड में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हुआ पूरा