हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह घाटी में बनेगी हिमाचल की पहली NCC अकादमी, ADG मेजर जनरल जेएस संधू ने किया निरीक्षण - himachal pradesh first ncc academy news

दूसरे राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी अलग से एनसीसी की अकादमी होगी. जिला मंडी के बल्हघाटी में प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी बनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जिसके लिए शुक्रवार को एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल जेएस संधू ने चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया है.

MANDI
फोटो

By

Published : Jun 18, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:11 PM IST

मंडी: जिले की बल्ह घाटी में प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने एनसीसी को बल्हघाटी के राजगढ़ और ख्यूरी गांव के पास 43.5 बीघा जमीन उपलब्ध करवा दी है. एनसीसी के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के एडीजी मेजरल जनरल जेएस संधू (ADG Major General JS Sandhu) ने चयनित जमीन का निरीक्षण करके डिटेल बना दी है.

बल्ह घाटी में बनेगी प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी

यह अकादमी प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी होगी. प्रदेश के युवाओं को अब एनसीसी से संबंधित हर प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने प्रदेश में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी. एनसीसी के एडीजी मेजरल जनरल जेएस संधू ने चयनित जमीन का निरीक्षण के बाद बताया कि पंजाब के पास पहले से एनसीसी अकादमी की सुविधा उपलब्ध है जबकि हरियाणा में यह अकादमी बन रही है.

मेजरल जनरल जेएस संधू ने कियानिरीक्षण

जेएस संधू ने बताया कि प्रदेश में एनसीसी की अकादमी बनने के बाद इससे संबंधित सभी प्रकार की ट्रेनिंग और अन्य गतिविधियों का अब यहीं पर ही संचालन हो सकेगा. मेजर जनरल संधू ने बताया कि सरकार द्वारा चयनित जमीन का निरीक्षण करके यह पता लगाया गया है कि इसे अकादमी के लिए किस तरह से विकसित किया जाना चाहिए. भविष्य में उच्चाधिकारियों के साथ रिपोर्ट साझा करने के बाद इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा.

ये भी मौजूद रहे

इस मौके पर उनके साथ एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर शिमला से ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर (एवीएसएम और एसएम), 2 एचपी बटालियन एनसीसी मंडी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुज सिंह लुथरा (एसएम) भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राजीव बिंदल ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि, कहा- काश 1857 में देश को मिल जाती कामयाबी

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details