मंडीः हिमाचल प्रदेश डोजबॉल एसोसिएशन के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सेंट फ्रांसिस जेवियर कॉन्वेंट स्कूल बगला में किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 20 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
प्रशिक्षार्थी सभी जिलों में जाकर डोजबॉल खेल का प्रचार एवं प्रसार करेंगे. डोजबॉल संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बृजलाल चौहान ने बताया कि अप्रैल 2020 में चंडीगढ़ में सब जूनियर नेशनल डोजबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है.
जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम पहली बार खेलने के लिए जाएगी. साथ ही फेडरेशन कप भी वहां आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम को खेलने के लिए डोजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता दी गई है.
चौहान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे जिलों से आए हुए 20 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और इस कैंप के सफल आयोजन के लिए उन्होंने संघ की ओर से डोजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढे़ंःYES BANK को किसने किया प्रमोट, किसके इशारे पर हुए पैसे जमा, सरकार दे जानकारीः अग्निहोत्री