हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - कंगना के भाई की शादी

IGMC में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाई गई बैड की संख्या. बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मशाला में की आत्महत्या. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 2 की मौत, हिमाचल में आंकड़ा 400 के पार. देखिए शाम सात बजे की बड़ी खबरें.

हिमाचल की बड़ी खबरें
फोटो

By

Published : Nov 12, 2020, 7:02 PM IST

IGMC में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाई गई बैड की संख्या, बढ़ते मामलों के बाद लिया निर्णय

आईजीएमसी में कोरोना से निपटने के लिए अब बैड की संख्या बढ़ाई जाएगी. यहां पर 30 नए बैड लगाने को लेकर प्रशासन ने प्लान बनाया है. इससे अब आईजीएमसी में कोरोना के मरीजों के लिए करीब 112 बैड हो जाएंगे. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामले को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.

BREAKING: बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मशाला में की आत्महत्या

बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने की खुदकुशी. मैक्लोडगंज में बंद कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे आसिफ बसरा.

हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर अपराध के मामले, विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बीते दिनों में साइबर ठगी और इंटरनेट मीडिया पर बुलीइंग के कई मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए साइबर क्राइम ब्रांच ने एक एडवाइजरी जारी की हैं. इसमें लोगों को जागरूक करते हुए अलर्ट किया गया है कि फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम आदि इंटरनेट मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अंजान लोगों से दूर रहें. उनके किसी प्रकार की अपनी निजी जानकारी साझा न करें.

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 2 की मौत, हिमाचल में आंकड़ा 400 के पार

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मृतकों में बिलासपुर के झंडुत्ता की 80 वर्षीय महिला और हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

चीन की टक्कर दे रहा 'लोकल फॉर वोकल', महिलाओं ने संभाला मोर्चा

शिली पंचायत की महिलाओं ने शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपना स्टॉल लगाया है. इन महिलाओं ने इस बार दीपावली के पर्व पर बायकॉट चाइना का नारा देकर दिवाली के लिए हैंडमेड दीए और मोमबत्तियां बनाई हैं.

महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. गुरुवार को प्रदेशभर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने रैली निकाली और महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया.

बिहार में जीत के बाद शनिवार को बिलासपुर पहुंचेंगे नड्डा, परिवार संग मनाएंगे दिवाली

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिवाली पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. नड्डा शुक्रवार को हेलिकॉप्टर के माध्यम से लुहणू मैदान पहुंचेगे. यहां से वह सीधे अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार नड्डा 15 नवंबर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर की बच्ची का निधन, बीमार थी 9 साल की मासूम

हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर की नौ साल की बेटी का निधन हुआ है. वह बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी. मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में नौ साल की मासूम की मौत हुई.

कुल्लू में अक्टूबर माह में 17 बार दहके जंगल, लाखों रुपये की वन संपदा जलकर नष्ट

कुल्लू जिला में इस साल अक्टूबर महीने में ही जंगलों में 17 बार आग लग चुकी है. पिछले काफी समय से बारिश नहीं होने के कारण जंगलों में सूखी घास इकट्ठा हो गई है, जिस कारण आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. हालांकि, अग्निशमन विभाग ने सराहनीय कार्य करते हुए आग से तीन करोड़ रुपये की वन संपदा को बचाया है

कंगना के भाई की शादी की रस्में पूरी, एक्ट्रेस ने किया नई बहू का स्वागत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई की शादी की रस्में उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में पूरे रीति रिवाज के साथ पूरी हुई. गुरुवार सुबह कंगना रनौत के भाई अक्षत ने रितु सांगवान के साथ सात फेरे लिए. कंगना भाई की शादी में खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details