सुंदरनगरः सीआईडी में तैनात पुलिस कर्मी पर महिला शिक्षक से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. महिला शिक्षक ने सुंदनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी सुंदरनगर में डैहर पावर हाउस में तैनात है. कौलडैम में तैनात पीड़ित महिला शिक्षक ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपनी साथियों के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान बस में उसके साथ बैठे व्यक्ति ने सलापड़ पुल के पास पहुंचते ही उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोपी ने उससे फोन नंबर मांगना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला सलापड़ के गैस प्लांट चौक पर अपनी साथियों के साथ बस से उतर गई.
ये भी पढे़ं -मंत्री 'जी' को नहीं यात्रा भत्ता बढ़ने की जानकारी! कहा: बताओ कौन से भत्ता बढ़ा है...ये हल्ला बंद करो
पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने भी बस से उतकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूरी पर आरोपी ने उसका बाजू से पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी के साथ लोगों ने मारपीट भी की है. पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी पहले भी उसका पीछा और उससे बात करने की कोशिश करता था. आरोपी की पहचान नरेश निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा की पुलिस ने सीआईडी यूनिट में तैनात नरेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए और 354 डी में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग