मंडी/बल्ह:हिमाचल प्रदेश की मंडी जिला पुलिस ने आज तक की सब से बड़ी हेरोइन की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. बल्ह पुलिस टीम ने हरियाणाा निवासी दो युवकों से 337 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस पकड़े गए चिट्टे की मात्रा की कीमत 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. वहीं, प्रदेश में पुलिस की ओर हेरोइन की पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है.
शक के आधार पर ली गई तलाशी
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस थाना बल्ह की टीम फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने सुंदरनगर की ओर से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस टीम की ओर से कार की चेकिंग के दौरान उसमें से कुछ आपत्तिजनक प्राप्त नहीं हुआ. इसके बाद जब कार में बैठे हरियाणा के अंबाला निवासी दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 337 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पकड़े गए एक आरोपी की उम्र 23 और दूसरे की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस की ओर से प्रारंभिक जांच में आरोपी इतनी अधिक मात्रा में चिट्टे की सप्लाई कुल्लू क्षेत्र में क्रिसमस और नए साल के अवसर पर आयोजित होने वाली पार्टियों में सप्लाई के लिए लेकर जा रहे है. आरोपी बिलासपुर, कुल्लू और मंडी जिला में हेरोइन की सप्लाई लगातार की गई है.