मंडी:हिमाचल प्रदेश में सेवानिवृत कर्मचारियों को पुरानी पेशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसका लाभ 2017 में रिटायर हुए मंडी जिले के चिंत राम को भी मिला है. जिससे उनकी खुशी का ठिकान नहीं है. रिटायरमेंट के बाद महज ₹1770 की मामूली पेंशन से गुजारा करने वाले चिंत राम की जिंदगी 3 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर आए एक मैसेज से बदल गई. जिसे देख परिवार के लोगों के चेहरे खिल गए. क्योंकि यह मैसेज उनके खाते में हर माह आने वाली पेंशन को लेकर थी, लेकिन इस बार पेंशन राशि ₹1770 की जगह ₹36,850 था.
गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन लागू करने का वादा किया था. जिसे सत्ता में आने के बाद सुक्खू सरकार ने पूरा किया है. यही वजह है कि अब रिटायर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इन्हीं लोगों में मंडी जिले के चिंत राम शास्त्री भी शामिल है. 3 अक्टूबर को जब उनके मोबाइल पर खाते में पेंशन क्रेडिट होने का मैसेज आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि ₹1770 की जगह उनके खाते में ₹36,850 क्रेडिट हुआ था. इस मैसेज को देखने के बाद चिंत राम और उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा.
ओल्ड पेंशन का लाभ मिलने पर चिंत राम और उनके परिवार ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. चिंत राम ने कहा सीएम सुक्खू ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ हजारों सरकारी कर्मचारियों को बुढ़ापे में सम्मान से जीने का हक दिया है. चिंत राम शास्त्री ने कहा यह सिर्फ पेंशन की बात नहीं है, ये सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा फैसला है. सीएम ने सेवानिवृत कर्मियों का सम्मान वापिस लौटाया है. हम उनके सदा आभारी रहेंगे.