हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal News: राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत, सितंबर में मिलेगा 2 माह का कोटा, आपदा के कारण कई डिपो में नहीं पहुंचा था राशन - हिमाचल बाढ़

आपदा और महंगाई के दौर में हिमाचल प्रदेश के लोगों को सुखविंदर सरकार ने बड़ी राहत दी है. अगस्त महीने में जिन डिपुओं में राशन कोटा नहीं पहुंचा था, अब उन डिपुओं के उपभोक्ताओं को सितंबर महीने में दो माह का राशन कोटा दिया जाएगा. जिससे राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है. (Himachal News) (Himachal Disaster)

Sukhvinder Govt on ration depot in Himachal
हिमाचल में सितंबर में मिलेगा 2 माह का कोटा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 9:57 AM IST

करसोग:हिमाचल प्रदेश में हो रही आफत की बारिश से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बता दें की भारी बरसात में सड़कें अवरुद्ध होने से जिन डिपुओं में अगस्त महीने कोटा नहीं पहुंचा था और उपभोक्ता सस्ता राशन नहीं खरीद पाए हैं. अब इन राशन कार्ड धारकों का अगस्त महीने का कोटा लेप्स नहीं होगा. सरकार ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को सितंबर में दो महीने का राशन कोटा देने का निर्णय लिया है. जो इस महीने राशन का कोटा न ले पाने वाले लाखों उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है.

भारी बारिश से सड़कें हुई अवरुद्ध: अगस्त महीने में हुई भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में तबाही का आलम है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर लैंडस्लाइड होने से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं. इसी तरह कई सड़कें जमीन धंसने की वजह से पूरी तरह से टूट गई हैं. जिस कारण प्रदेश में बहुत से डिपुओं में अगस्त महीने का राशन कोटा नहीं पहुंच सका है. खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में तो अभी भी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. ऐसे में डिपुओं में उपभोक्ताओं इस महीने का राशन नहीं मिल पाया है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने आपदा के दौर को देखते हुए सितंबर महीने में बकाया कोटा देने का फैसला लिया है.

19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक: हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,79,780 है. सरकार द्वारा इन उपभोक्ताओं को 5222 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है. महंगाई के दौर में डिपुओं में सस्ते राशन की लिफ्टिंग शत प्रतिशत है. राशन कार्ड धारकों को डिपुओं में हर महीने समय पर राशन पहुंचने का इंतजार रहता है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक कांगड़ा में 4,74,325 राशन कार्ड धारक हैं. जबकि जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में राशन कार्ड होल्डर की संख्या सबसे कम 8,340 है.

'लाखों उपभोक्ताओं को राहत': खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आपदा की स्थिति को देखते हुए सरकार से अगस्त माह का कोटा अगले महीने जारी करने के आदेश प्राप्त हुए हैं. जिसकी अनुपालना करते हुए सभी जिला में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

ये भी पढे़ं:Mandi Disaster: मंडी जिला प्रशासन ने दूरदराज के इलाकों के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भिजवाई राहत सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details