हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-70 जालंधर-मंडी वाया हमीपुर जल्द होगा डबल लेन, जल शक्ति मंत्री ने की बैठक - himachal national highway 70 news

मंगलवार को हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने एसडीएम कार्यालय धर्मपुर में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे-70 को जल्द ही डबल लेन किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को 20 जून से पहले कागजी कार्रवाई पूरे करने के आदेश दिए.

himachal IPH Minister Mahender Singh
himachal IPH Minister Mahender Singh

By

Published : Jun 9, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:14 PM IST

धर्मपुर/मंडीःजालंधर-मंडी वायां हमीरपुर नेशनल हाइवे-70 को डबल लेन का कार्य जल्दी ही शुरू होने वाला है. मंगलवार को हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने एसडीएम कार्यालय धर्मपुर में इसे लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर, डीसी हमीरपुर हरिकेष मीणा, चीफ इंजिनियर नेशनल हाइवे शिमला व अन्य विभागीय और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे.

वीडियो रिपोर्ट

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को आदेश दिए कि एनएच 70 को हमीरपुर से मंडी तक डबल लेन किए जाने के लिए सभी कागजी औपचारिकताओं को 20 जून तक पूरा किया जाए और जो भी एफसीए केस बनने हैं, उन्हें तुंरत बनाकर 30 जून तक जमा करवाएं.

हमीरपुर से मंडी तक इस सड़क की होगी 124 किलोमीटर लंबाई

महेंद्र सिंह ने कहा कि हमीरपुर से मंडी तक इस मार्ग की कुल लम्बाई 124 किलोमीटर बनती है. बर्ल्ड बैंक से इस मार्ग को राशि स्वीकृत हुई है. दो तारीखें इसमें तय हुई है जिसमें सभी कागजी काम 20 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है और 30 जून तक एफसीए के केस जमा होने का लक्ष्य रखा है.

सड़क को बनाने के लिए बनाए गए तीन पैकेज

उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए तीन पैकेज बनाए गए हैं. इसमें पहला पैकेज हमीरपुर से पारच्छु तक का है और दुसरा पारच्छु से कुल्हाण तक है और तीसरा पैकेज कुल्हाण से मंडी तक का है. पहले पैकेज की टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्दी ही टैंडर लगाकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि इस नेशनल हाइवे के डबल लेने होने से जिला हमीरपुर और मंडी के साथ ही प्रदेश भर को लोगों को लाभ मिलेगा और विकास के नए अवसर भी पैद होंगे.

ये भी पढ़ें-जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर ट्रिप्पल-टी पर कर रहा काम: CMO कांगड़ा

ये भी पढ़ें-अनलॉक-1: कांगड़ा में आज से खुलेगे शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर अभी रहंगे बंद

Last Updated : Jun 9, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details