हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

APL कार्ड धारकों के राशन कोटे पर चली कैंची, अप्रैल में 4 किलो आटा और 3 किलो चावल का कोटा घटाया, इतने परिवारों पर पड़ेगा असर - हिमाचल में एपीएल कार्ड धारकों

Ration Quota of APL card Holders in Himachal: हिमाचल में APL कार्ड धारकों के राशन कोटे पर फिर कैंची चली है. सरकार ने दो महीने तक राहत देने के बाद APL परिवारों के कोटे में कट लगाया है. अब 1 अप्रैल से एपीएल परिवारों को 11 किलो आटा और 5 किलो चावल प्रति राशन कार्ड के हिसाब से दिया जाएगा.

ration quota of APL families deceased in Himachal
ration quota of APL families deceased in Himachal

By

Published : Mar 31, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 9:12 PM IST

करसोग:हिमाचल में एपीएल कार्ड धारकों के सस्ते राशन के कोटे में सरकार ने 2 महीने बाद ही कैंची चला दी है. प्रदेश में अप्रैल महीने में एपीएल परिवारों को प्रति राशन कार्ड मिलने वाले आटे के कोटे में 4 किलो और चावल के कोटे में 3 किलो का कट लगाया गया है. ऐसे में अगले महीने एपीएल परिवारों को 11 किलो आटा और 5 किलो चावल प्रति राशन कार्ड के हिसाब से दिया जाएगा. वहीं, फरवरी और मार्च महीने में आटा और चावल का यही कोटा 15 किलो और 8 किलो प्रति परिवार के हिसाब से दिया गया था. ऐसे में महंगाई के इस मुश्किल दौर में सस्ते राशन के कोटे में लगे कट से 12,17,112 एपीएल परिवारों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

25,477.53 मिट्रिक टन राशन का आवंटन:केंद्र सरकार ने अप्रैल माह के लिए एपीएल परिवारों को 25,477.53 मिट्रिक टन राशन का आवंटन किया है. इसमें 8,492.824 मिट्रिक चावल व 16,984.706 आटे के कोटे का आवंटन किया है. इसी तरह से एनएसएस के अंतर्गत 6,956.857 मिट्रिक टन चावल व 9900.613 मिट्रिक टन आटे का आवंटन किया गया है. प्रदेश सरकार ने इसके आधार पर सभी जिलों को राशन का कोटा दिए जाने के आदेश जारी किए हैं.

कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 2,90,011 एपीएल परिवार:प्रदेश में एपीएल व टैक्स देने वाले कार्ड धारकों की संख्या 12,17,112 है. इसमें सबसे अधिक 2,90,011 परिवार जिला कांगड़ा में हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर कार्ड धारकों की संख्या 1,95,427 मंडी जिला में हैं. तीसरे नंबर पर शिमला जिले में 1,36,552 राशन कार्ड होल्डर हैं. वहीं, बिलासपुर में 69,541, चंबा 75,572, हमीरपुर 1,03,475, किन्नौर 16,043, कुल्लू 67,732, लाहौल स्पीति 6,299, सिरमौर 83,383, सोलन 83,429 व ऊना जिला में एपीएल परिवारों की संख्या 89,508 है.

दो महीने बड़ी हुई मात्रा में मिला राशन:प्रदेश में 12 लाख से अधिक एपीएल परिवारों को 2 महीने बड़ी हुई मात्रा में सस्ते राशन का कोटा दिया गया. हिमचल में फरवरी और मार्च महीने में एपीएल परिवारों को 15 किलो आटा और 8 किलो चावल प्रति राशन कार्ड के हिसाब से दिया गया. ऐसे में सरकार के इस निर्णय से लाखों परिवारों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से सरकार ने राशन के कोटे में कट लगाकर एपीएल परिवारों को बड़ा झटका दिया है. एपीएल परिवार लंबे समय से राशन का कोटा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कल से होंगे कई बदलाव, OPS होगी लागू, शराब महंगी, ज्यादा देना पड़ेगा टोल टैक्स

Last Updated : Mar 31, 2023, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details