मंडी:प्रदेश सरकार से ओल्ड पेंशन बहाली की मांग कर रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी अब आर-पार के मूड में आ गए हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर में एक जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया. यूनियन ने विभाग में ओपीएस बहाली की मांग करते हुए प्रदेश में स्मार्ट मीटरिंग का जोरदार विरोध किया. जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव हीरालाल वर्मा ने कहा कि प्रदेश बिजली बोर्ड में अभी तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं हुई है. विभाग के कर्मचारियों का एनपीएस शेयर बीते 2 माह से काटा जा रहा है.
NPS शेयर काटे जाने की संभावना को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश:उन्होंने कहा कि इस बार भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों का एनपीएस शेयर काटे जाने की संभावना है. जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. हीरालाल शर्मा ने कहा कि ओपीएस बहाली को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ यूनियन की वार्ता हुई है. यूनियन को उम्मीद है कि प्रदेश सरकार विभाग के कर्मचारियों के लिए जल्द ही ओपीएस बहाल करेगी. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में आजकल अस्थायी मैनेजमेंट है. विभिन्न पदों पर तैनात अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिस कारण प्रदेश के लगभग सभी 16 हजार कर्मचारी परिवार सहित प्रभावित हो रहे हैं.