हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की मांग, निजी बस में भी दिव्यांगों को मिले मुफ्त यात्रा की सुविधा - हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की बैठक

हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि उनके यूडीआई कार्ड शीघ्र अति शीघ्र बनाए जाएं. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि दिव्यांगों को सरकारी बस की तरह निजी बस में भी मुफ्त यात्रा दी जाए. उन्होंने सरकार से यह मांग भी उठाई कि दिव्यांगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के साधन, प्रशिक्षण सहित बेरोजगारी भत्ता आदि देने पर सरकार अधिक ध्यान दे.

Himachal Divyang Kalyan Sabha deamands for free ride in private bus in himachal
हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की बैठक

By

Published : Apr 10, 2021, 6:52 PM IST

सरकाघाट/मंडीः हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की एक विशेष बैठक सरकाघाट में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति ने की. सरकाघाट में हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि उनके यूडीआई कार्ड शीघ्र अति शीघ्र बनाए जाएं. साथ ही अन्य राज्यों की तर्ज पर यहां के दिव्यांगों की बढ़ी हुई पेंशन सहित अन्य सुविधाएं दी जाएं.

दिव्यांगों के निजी बस में भी मिले मुफ्त यात्रा

इस दौरान दिव्यांगों के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार की ओर से दिव्यांग कोटे के विभिन्न पद भरे जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि दिव्यांगों को सरकारी बस की तरह निजी बस में भी मुफ्त यात्रा दी जाए. उन्होंने सरकार से यह मांग भी उठाई कि दिव्यांगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के साधन, प्रशिक्षण सहित बेरोजगारी भत्ता आदि देने पर सरकार अधिक ध्यान दे.

इस बैठक में सभा के पदा‌धिकारियों स‌हित दर्जनों दिव्यांगों ने भाग लिया. हमीरपुर से जिलाध्यक्ष रामलाल, उपाध्यक्ष शशिकांत, सचिव सरोज सहित दिव्यांगों गंगा दास, मिलान ठाकुर, सीताराम, महेर सिंह, राजकुमार व अन्य दिव्यांगों ने भाग लिया. हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की अगली बैठक 14 मई को हमीरपुर जिला में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details