हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Day 2023: मंडी में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ मनाया जाएगा हिमाचल दिवस, मंत्री विक्रमादित्य सिंह रहेंगे मौजूद - Mandi visit of Vikramaditya Singh

मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आज हिमाचल दिवस पर सुबह 11 बजे ध्वजारोहण होगा. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहकर जनता को संबोधित करेंगे. (Himachal Day will be celebrated in Mandi today)

Himachal Day 2023
Himachal Day 2023

By

Published : Apr 15, 2023, 8:12 AM IST

मंडी: हिमाचल दिवस का पर आज जिला स्तरीय समारोह मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया जाएगा. इस समारोह की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए विक्रमादित्य सिंह बीती शाम मंडी पहुंच गए हैं. वहीं,समारोह को भव्य रूप देने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

11 बजे होगा ध्वजारोहण :लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सुबह 11 बजे ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. परेड का निरीक्षण के बाद अपना संदेश देंगे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के आयोजन पर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, गृह रक्षक, होमगार्ड बैंड शानदार मार्च पास्ट निकालेंगे. समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी लोक संस्कृति और देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

मंत्री बनने के बाद विक्रमादित्य का पहला दौरा:बता दें कि मंत्री बनने के पश्चात विक्रमादित्य सिंह पहली बार मंडी जिले के दौरे पर आए हैं. दौरे के पहले दिन विक्रमादित्य सिंह ने सुंदरनगर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ किया. वहीं, दौरे के दूसरे दिन आज मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर 76वें हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता कर जनता को भी संबोधित करेंगे.

शाम को चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे विक्रमादित्यःउसके बाद विक्रमादित्य सिंह मंडी में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान विक्रमादित्य सिंह द्रंग के पधर में किसान मेले की भी अध्यक्षता करेंगे. उसके बाद विक्रमादित्य सिंह सड़क मार्ग के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. चंडीगढ़ में रात्रि ठहराव के बाद 16 अप्रैल को विक्रमादित्य सिंह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. 18 अप्रैल को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह दिल्ली से शिमला वापस लौटेंगे.

ये भी पढ़ें :HIMACHAL DAY 2023 : हिमाचल के गठन की कहानी, लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था "हिमाचल प्रदेश" नाम का अनुमोदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details