मंडीः कुल्लू मार्ग पर मंडी से चार किलोमीटर दूर बिंदरावणी में जून महीने के पहले पखवाड़े में फिर से एक छत्त के नीचे हिमाचल दर्शन हो सकेगा. हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी को फिर से स्थापित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार अब इसे जून के पहले पखवाड़े में दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. फोरलेन की जद में आने के कारण गैलरी को तोड़ दिया गया था. जिसे नए सिरे से बनाया गया है.
बता दें कि पुरातत्व चेतना संघ व बीरबल शर्मा द्वारा छायांकित छायाचित्रों पर आधारित इस फोटो गैलरी को 24 अप्रैल 1997 में स्थापित किया गया था. 22 सालों में इसमें कई नए आयाम जोड़े गए, लेकिन 10 अगस्त 2018 को इसे बंद करना पड़ा.
बीरबल शर्मा ने बताया कि अब यह फोटो गैलरी जल्द ही दर्शकों के लिए खोल दी जाएगी. अब यह पूरी तरह से नए रूप में होगी. इसमें कई नए छायाचित्र देखने को मिलेंगे. इसके लिए कुछ अन्य छायाकारों के चित्रों को भी शामिल किया जा रहा है, जो संग्रह में दिखाए जाने जरूरी है.
यही नहीं, अधिकांश छायाचित्र नए व बड़े बनाए गए हैं. इनमें जानकारी भी अतिरिक्त दी जा रही है. पहले से ज्यादा छायाचित्र अब इस गैलरी में होंगे. कुदरत के अनूठे वातावरण के बीच दरिया ब्यास की जलधारा के अवलोकन के साथ-साथ दर्शक इसका आनंद ले सकेंगे.