मंडी:क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में साइबर पुलिस थाना मंडी जोन में अब तक कुल 40 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में करीब 25 करोड़ की ठगी की बात सामने आई है. साइबर क्राइम थाना मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया क्रिप्टो करेंसी फॉर्ड मामले में जांच जारी है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें मंडी लाया जाएगा. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद ही मंडी जोन में की गई ठगी का सही आंकड़ा सामने आएगा.
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोंड़ों की ठगी:हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोंड़ों की ठगी का मामला समाने आया है. मामले में मंडी जिला के दो आरोपी हेमराज और सुखदेव को एसआईटी ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इनके साथ इस खेल का मास्टर माइंड बताया जा रहा सुभाष शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफत से दूर है. आरोप है कि बल्ह निवासी हेमराज ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसा डबल करने का लालच देकर अपनी ही पंचायत के अधिकतर लोंगो को चुना लगाया है.
पंचायत कैहनवाल के 80% लोगों से ठगी: हेमराज ने अपनी पंचायत कैहनवाल के 80 प्रतिशत लोगों को पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगाया. इन निवेशकों को हेमराज ने बताया था कि क्रिप्टो करेंसी कंपनी का मालिक अमेरिका का रहने वाला है. साल 2020 में इन निवेशकों को क्रिप्टों करेंसी के नाम पर फ्रॉड की भनक भी लग गई थी. इसके बावजूद भी लोग लालच में आकर पैसा लगाते रहें. बताया जा रहा है कि अगस्त में हेमराज अपने घर आया था. हेमराज की गिरफ्तारी के बाद पत्नी बच्चों संग मायके चली गई. उधर हेमराज के घर में बूढ़े मां-बाप के अलावा कोई नहीं है.