मंडी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंडी जिले के लोगों से आहवान किया है कि सरकार बदलने की परंपरा ठीक है और लोग इस परंपरा को जारी रखें. इससे नेता को सीख मिलती है कि अगर उसने काम नहीं किया तो फिर बाहर कर रास्ता दिखा दिया जाएगा. यह बात उन्होंने सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में कांग्रेस की तरफ से आयोजित परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए (Priyanka Gandhi rally in Mandi) कही. उनहोंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो रिति रिवाज हैं, उन्हें जारी रखना चाहिए. फिर चाहे वो रिवाज सरकार बदलने का ही क्यों न हो. (Priyanka Gandhi in Mandi).
उन्होंने कहा कि 1862 में भी मंडी के लोगों ने तत्कालीन वजीर की तानाशाही से तंग आकर उसका तख्तापलट कर दिया था. प्रियंका गांधी ने इससे पहले मंडी शहर के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में जाकर माथा भी टेका. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो दस गारंटियां कांग्रेस की तरफ से दी जा रही हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में ओपीएस बहाल किया जाएगा, रिक्त पदों को भरने का प्रोसेस शुरू होगा और एक लाख नई नौकरियों का पिटारा खोला जाएगा। लोगों को अपने स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.