हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली, सरकार पर किसानों को ठगने का लगाया आरोप - हिमाचल सरकार

मंडी में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विधेयकों के विरोध में रैली भी निकाली गई. हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी समेत पीसीसी चीफ भी समेत में शामिल हुए.

कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली

By

Published : Oct 10, 2020, 4:58 PM IST

मंडी: जिला मंडी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने रैली निकाल कर कृषि विधेयकों का विरोध किया. मंडी के सेरी मंच से भ्योली चौक तक ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इन कानूनों को निरस्त करने की मांग उठाई.

इसके बाद देवली के बिपाशा सदन में किसान विधेयकों के विरोध में कांग्रेस ने राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया. राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में हिमाचल कांग्रेस प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया.

वीडियो

राजीव शुक्ला ने कहा कि यह कानून किसी भी तरह से किसान हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने नए कृषि कानून को काला कानून केंद्र सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के दावे किए थे, लेकिन सरकार किसानों को मरने पर मजबूर कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि किसान का मतलब बागवान और सब्जी उगाने वाले दोनों से हैं और चुनावी घोषणा पत्र में वह सब्जी को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य में शामिल करने की मांग रखेंगे.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कृषि विधायकों के विरोध में हर ब्लॉक में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों के हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जिला के हर ब्लॉक में प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकालकर किसानों की आवाज बुलंद की जाएगी. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, समेत कई कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें -कृषि बिलों से किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी, भ्रम फैला रही है कांग्रेस: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details