हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'मोदी ने प्रदेश के लिए कुछ किया होता तो आज कांग्रेस भी करती उनका गुणगान'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रविवार को बल्ह में आयोजित (Pratibha Singh rally in Balh) जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यदि हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ किया होता तो आज कांग्रेस भी उनका गुणगान (Pratibha Singh on PM Modi) करती. वहीं, जयराम ठाकुर भी हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न कुछ मांग पाए और न ही प्रदेश के जनता के लिए कुछ कर पाए. पढ़ें बड़ी खबरें...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By

Published : Nov 6, 2022, 9:21 PM IST

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यदि हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ किया होता तो आज कांग्रेस भी उनका गुणगान (Pratibha Singh on PM Modi) करती. वहीं, जयराम ठाकुर भी हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न कुछ मांग पाए और न ही प्रदेश के जनता के लिए कुछ कर पाए. यह बात रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress president Pratibha Singh) ने बल्ह में आयोजित (Pratibha Singh rally in Balh) जनसभा के दौरान कही.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि बिलासपुर में एम्स बनाने का सपना भी वीरभद्र सिंह ने देखा था. आज भारतीय जनता पार्टी इस एम्स का श्रेय ले रही है. उन्होंने कैबिनेट में एम्स बनाने बैठक में फैसला लिया व भूमि भी उपलब्ध करवाई. लेकिन आज एम्स का उद्घाटन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक बार भी वीरभद्र सिंह का नाम नहीं लिया. वहीं अपने संबोधन में प्रतिभा सिंह ने बल्ह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी के पक्ष में जनमत की भी अपील की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.

प्रतिभा सिंह ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बार हिमाचल का दौरा कर चुके हैं. उनके मुंह से महंगाई व बेरोजगारी को कम करने की कोई भी बात नहीं निकलती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बीते रोज भी सुंदरनगर में रैली के दौरान PM पहाड़ी पर चढ़ने का ही जिक्र करते रहे. लेकिन आज हिमाचल के जनता यह सब नहीं सुनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री को कुर्सी पर बैठे 8 वर्ष हो गए हैं. यदि केंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं रोजगार देने के बारे में सोचा होता तो भाजपा नेता चुनावों में इतना डरे न होते.

ये भी पढ़ें:अमित शाह बोले: वोट बैंक के लिए नेहरू ने अनुच्छेद 370 को बच्चे की तरह गोदी में सहलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details