हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया नलवाड़ मेले का समापन, बोलीं: हिमाचल में विकास वीरभद्र सिंह की देन, MLA दीपराज को सुनाई खरी खोटी

करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेला संपन्न हो गया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस मेले का समापन किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के विकास में वीरभद्र सिंह के योगदान को याद किया. वहीं, करसोग से मौजूदा विधायक दीपराज को खूब खरी खोटी सुनाई.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By

Published : Apr 7, 2023, 7:51 PM IST

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेला संपन्न हो गया है. सात दिवसीय इस मेले के समापन समारोह में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए भाजपा की पूर्व जयराम सरकार पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा की प्रदेश में हुआ अभूतपूर्व विकास स्व. वीरभद्र सिंह की देने है. प्रदेश के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने विधायक दीपराज को भी खूब खरी खोटी सुनाई.

करसोग की जनता से विशेष लगाव:प्रतिभा सिंह ने कहा कि करसोग की जनता का स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से विशेष लगाव था. यही कारण है कि वीरभद्र सिंह जब-जब भी मुख्यमंत्री रहे करसोग के विकास में उन्होंने कोई कमी नहीं आने दी. यहां सड़कों सहित जितने भी सरकारी संस्थान खुले हैं, वे सब वीरभद्र सिंह की देन हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में रही भाजपा की जयराम सरकार में विकास की गति को विराम लग गया था. ऐसे में पूर्व सरकार के समय में करसोग में भी कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी भी झूठे वादे नहीं करती है. चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.

विजेताओं को मिली 51 हजार रुपए की नकद राशि: नलवाड़ मेले में पुस्तक व विज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 30 निजी व सहकारी स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें रुट मॉडल स्कूल व सहकारी स्कूल के प्रतिभागी ने प्रथम स्थान हासिल किया. दोनों ही विजेताओं को करसोग के विधायक दीपराज ने 51-51 हजार रुपये के नकद राशि प्रदान की. इस प्रतियोगिता में आईआईटी दिल्ली से 4 सदस्य दल ने भी शिरकत की. इसमें 10 प्रथम प्रतिभागियों को विधायक अपने निजी खर्चे पर आईआईटी जम्मू व दिल्ली का भ्रमण करवाएंगे.

महेश राज ने पूर्व सरकार को कोसा:करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे महेश राज ने भी पूर्व की जयराम सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने करसोग के साथ सौतेला व्यवहार किया है. यहां स्कूलों सहित अन्य संस्थानों में रिक्त पदों को पांच साल में नहीं भरा गया. जिससे स्कूलों में कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई है. इस मौके पर एसडीएम ओमकांत ठाकुर, बीडीओ करसोग अमित कल्थाईक, तहसीलदार कैलाश कौंडल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह की अधिकारियों को दो टूक, जो काम करेगा वही यहां रहेगा, जिसे काम नहीं करना वह छुट्टी पर जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details