मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंडी जिला के बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन सीएम 5 साल में अपना ड्रीम ही नहीं पूरा कर पाए तो हिमाचल की जनता का ड्रीम क्या पूरा करते ? यह तंज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर रविवार को हिमाचल कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रताप सिंह बाजवा (Himachal Congress observer Pratap Singh Bajwa) ने कसा. उन्होंने भाजपा का घेरते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सबसे विफल सरकार रही है. जयराम ठाकुर (Pratap Singh Bajwa on CM Jairam) के कार्यकाल में प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का ही बोलबाला रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 में सत्ता से आने से पूर्व एक घोषणा पत्र जारी किया था. उन 10 घोषणाओं में से भाजपा एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पुरानी पेंशन बहाली पर लगातार प्रदेश के कर्मचारियों को गुमराह करती रही. प्रदेश में चुनाव आज दहलीज पर है और हर वर्ग आज जयराम के खिलाफ है. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू कर लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि जो सरकार देश की सेवा करने वाले जवानों को पेंशन व अन्य भत्ते नहीं दे सकती है, उसे सत्ता में बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है.