हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी की मंडी रैली पूरी तरह रही फ्लॉप: अजय राणा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा (Himachal BJP Spokesperson Ajay Rana) ने मंडी में हुई कांग्रेस की रैली को पूरी तरह से फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने कहा कि रैली में पहुंची कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका जनता से सही संपर्क नहीं बना पाई. अजय राणा ने कहा कि सीएम के गृह जिला मंडी में हुई कांग्रेस की रैली में कांग्रेस भीड़ जुटाने में असमर्थ रही. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा.

By

Published : Oct 31, 2022, 7:46 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार को ऐतिहासिक पड्डल मैदान में हुई कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली पूरी तरह से फ्लॉप (Priyanka Gandhi rally in Mandi) रही, क्योंकि इसमें मुख्य रूप से पहुंची कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका जनता से सही संपर्क नहीं बना पाई. यह जुबानी हमला भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा (Himachal BJP Spokesperson Ajay Rana) ने मंडी में कांग्रेस की रैली के बाद आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोला. अजय राणा ने कहा कि सीएम के गृह जिला मंडी में हुई कांग्रेस की रैली में कांग्रेस भीड़ जुटाने में असमर्थ रही.

उन्होंने कहा कि जितने लोग प्रियंका गांधी वाड्रा की मंडी रैली में (Ajay Rana on Priyanka Gandhi) आए उसके चार गुना ज्यादा लोग भाजपा के मंडी में हुए युवा मोर्चा के कार्यक्रम में थे. उन्होंने कहा कि वह तो मात्र भाजपा के एक मोर्चा का कार्यक्रम था, जिसके आगे मंडी की कांग्रेस की रैली पूरी तरह से विफल रही है. वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंच पर बैठे मंडी जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम लेना ही भूल गई.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावों के समय जनता को बहकाने का प्रयास करती है, जो कि इस बार सफल नहीं होगा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि जिस पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश में राजनीति गरमाने का प्रयास कर रही है, यह उनकी ही देन है. जबकि भाजपा ओपीएस को लेकर कर्मचारियों को राहत देने का प्रयास कर रही है.()

ये भी पढ़ें:पहली कैबिनेट में ओपीएस और 1 लाख पदों पर नियुक्ति का होगा फैसला: प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details