मंडीः ऐतिहासिक सेरी मंच पर आभार रैली के दौरान मंडी पहुंचे भाजपा के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में हुई घटना गैर जिम्मेदाराना और अनुचित थी. कांग्रेस के नेता इस स्तर तक गिर गए कि उन्होंने राज्यपाल के साथ गुंडागर्दी व धक्का-मुक्की की, जिसके कारण देवभूमि की छवि धूमिल हुई है. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रदेश के लोग कांग्रेस को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले नगर निगम चुनावों में सही जवाब देंगे.
बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रयास किए जाएंगे, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्यास के घाटों को विकसित किया जाएगा. जेल रोड में स्थित जेल को किसी दूसरी उपयुक्त जगह पर स्थानातंरित किया जाएगा. प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए कदम उठाए जाएंगे. शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए शिमला स्थित कंमाड सेंटर के साथ सीसीटीवी से जोड़ा जाएगा.