सुंदरनगर: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (jal shakti minister mahender singh thakur controversial statement) द्वारा शिक्षकों पर दिए गए विवादास्पद बयान पर हिमाचल प्रदेश भाजपा (Himachal Pradesh BJP) ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. एक ओर जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के हिमाचल दौरे के बाद सूबे में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा दिए जा रहे बयान भाजपा को लगातार परेशानियों में डालता जा रहा है.
मंगलवार को हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन (Himachal BJP co-incharge Sanjay Tandon ) अपने 7 दिवसीय दौरे के दौरान मंडी जिले के सुंदरनगर में मौजूद रहे. इस मौके पर संजय टंडन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत होगी. इस दौरान उन्होंने कहा उप चुनावों में प्रत्याशियों का चयन संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाएगा. उपचुनावों के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.
'शिक्षक को दिया गया है भगवान का दर्जा'
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के शिक्षकों पर दिए गए विवादस्पद बयान को लेकर संजय टंडन ने कहा कि शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया गया है और किसी के बोलने से शिक्षक की भूमिका कम नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया बयान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का बयान नहीं है. अगर महेंद्र सिंह ठाकुर से कोई भूल हुई है तो अपने स्तर पर इसको लेकर सफाई देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर खुद ही इस बयान के ऊपर जवाब दें.
कैबिनेट मंत्री ने बयान पर दी सफाई