मंडी: हिमाचल के मंडी शहर के पड्डल ग्राउंड में आज प्रियंका गांधी की रैली होगी. करीब 12 बजे प्रियंका अपने चॉपर से मंडी के कंगनी हेलिपैड पर पहुंचेंगी और सभा स्थल पर पहुंच कर जनता को संबोधित करेंगी. इसके लिए मैदान में भव्य मंच सजाया गया है.
पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात पड्डल ग्राउंड में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हैं. इतिहास में पहली बार प्रियंका गांधी की मंडी में यह पहली रैली होने जा रही है. इससे पहले प्रियंका गांधी कभी भी मंडी नहीं आई हैं. वहीं, कांग्रेस रैली को सफल बनाना चाहती है, क्योंकि मंडी सीएम का गृह जिला है.