हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

21वीं सदी का 'आदि मानव'! खंडहर में पत्थर का 'बेड'...ना बिजली...ना पानी - ना बिजली ना पानी

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति जंगल के बीचों-बीच खंडहरनुमा पत्थरों के घर में नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर है. व्यक्ति तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है.

helpless person forced to live in shamble house

By

Published : Nov 4, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 3:30 PM IST

मंडी: कैबिेनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति जंगल के बीचों-बीच खंडहरनुमा पत्थरों के घर में नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर है. व्यक्ति तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है. वहीं, इस व्यक्ति का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वीडियो धड़ले से वायरल हो रहा है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच पड़ताल के आदेश एसडीएम धर्मपुर को दिए हैं. एसडीएम धर्मपुर ने मामले में पटवारी से रिपोर्ट मांगी है. व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह गांव लंगेहड़ डाकघर ग्यूण तहसील धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है. चार मिनट के इस वीडियो में साफ तौर पर व्यक्ति की दयनीय हालत दिखाई गई है, जिसमें व्यक्ति बिना बिजली,पानी और बिस्तर के ही गुजर बसर कर रहा है. हालत यह है कि व्यक्ति के पास खाने के लिए राशन तक नहीं है. बर्तन भी टूटे फूटे हैं. वीडियो में व्यक्ति सील बट्टे से गेहूं पीस रहा है, ताकि वह कुछ खा सके. रोटी के साथ खाने के लिए उसके पास कुछ भी नहीं है.

वीडियो में व्यक्ति बता रहा है कि वह रोटी के साथ खाने के लिए चटनी का इंतजाम करेगा. खंडहरनुमा पत्थरों से बने आधे अधूरे मकान में पत्थरों के ऊपर मिट्टी बिछाने के बाद सोने के लिए व्यक्ति ने एक बोरी की चटाई बिछाई है, जिस पर ही यह व्यक्ति रात गुजारता है.

बिजली न होने की कारण यह व्यक्ति पत्थरों से बने दिये उपयोग में ला रहा है. वायरल वीडियो में व्यक्ति खुद बता रहा है कि वह यहां अकेला रहता है और उसके पास कुछ नहीं है.वहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है और पेंशन का प्रावधान करने की बात कह रहा है.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि डीसी मंडी के माध्यम से यह मामला उनके ध्यान में आया है. वीडियो को वेरीफाई किया जा रहा है. इस संबंध में पटवारी को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान है. मामले में रहन बसेरे के लिए नियमानुसार प्रक्रिया अमल पर लाई जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: करसोग में आग की भेंट चढ़ा 2 मंजिला मकान, करीब 4 लाख रुपये का नुकसान

Last Updated : Nov 4, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details