मंडी: कैबिेनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति जंगल के बीचों-बीच खंडहरनुमा पत्थरों के घर में नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर है. व्यक्ति तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है. वहीं, इस व्यक्ति का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वीडियो धड़ले से वायरल हो रहा है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच पड़ताल के आदेश एसडीएम धर्मपुर को दिए हैं. एसडीएम धर्मपुर ने मामले में पटवारी से रिपोर्ट मांगी है. व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह गांव लंगेहड़ डाकघर ग्यूण तहसील धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है. चार मिनट के इस वीडियो में साफ तौर पर व्यक्ति की दयनीय हालत दिखाई गई है, जिसमें व्यक्ति बिना बिजली,पानी और बिस्तर के ही गुजर बसर कर रहा है. हालत यह है कि व्यक्ति के पास खाने के लिए राशन तक नहीं है. बर्तन भी टूटे फूटे हैं. वीडियो में व्यक्ति सील बट्टे से गेहूं पीस रहा है, ताकि वह कुछ खा सके. रोटी के साथ खाने के लिए उसके पास कुछ भी नहीं है.
वीडियो में व्यक्ति बता रहा है कि वह रोटी के साथ खाने के लिए चटनी का इंतजाम करेगा. खंडहरनुमा पत्थरों से बने आधे अधूरे मकान में पत्थरों के ऊपर मिट्टी बिछाने के बाद सोने के लिए व्यक्ति ने एक बोरी की चटाई बिछाई है, जिस पर ही यह व्यक्ति रात गुजारता है.