हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, पारा गिरने से ठंड में इजाफा - बर्फबारी के चलते बढ़ी ठंड

हिमाचल के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान गिरने से ठंड में भी इजाफा हुआ है. जिला मंडी के सुंदरनगर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

सुंदरनगर में बर्फबारी
सुंदरनगर में बर्फबारी

By

Published : Dec 28, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 4:56 PM IST

सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में दिसंबर माह में अचानक हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पारा गिरने से ठंड में भी इजाफा हुआ है. ताजा हिमपात के कारण जिला के मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है.

बर्फबारी के चलते HRTC की कई बसें फंसी

स्थानीय लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला के कई सड़क मार्गों पर आवाजाही भी बाधित हुई है. भारी हिमपात के कारण परिवहन निगम की कई बसें भी फंस गई हैं. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

बागवानों ने ली राहत की सांस

मंडी जिला के कमरुनाग, निहरी, मुरारी देवी, बदेहन, पंडार, चौकी और रोहांडा क्षेत्रों में जमकर ताजा हिमपात हुआ है. कई क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने से लोग आग और हीटर का सहारा ले रहे हैं. हिमपात वाली जगहों पर बिजली के खंभे गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. बर्फबारी होने से जहां बागवानों ने राहत की सांस ली है तो कई क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं भी बढ़ गई है.

वीडियो

बर्फबारी से जनजवीन प्रभावित

रोहांडा पंचायत के स्थानीय निवासी प्रकाश चंद ने बताया कि ताजा हिमपात होने के कारण क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है, लेकिन इस कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है. जहां बर्फबारी बागवानों के लिए वरदान साबित हुई है, वहीं, इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. प्रकाश चंद ने कहा कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन ने लोगों से की अपील

वहीं, जिला प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details