हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

26-27 सितंबर को मंडी जिले में होगी भारी वर्षा, हिमाचल में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी

प्रदेश में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी गई है और जिला मंडी में सबसे ज्यादा खराब मौसम रहने की संभावना जताई है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि खराब मौसम के चलते सुरक्षित स्थानों पर ही रहें और कोई जाखिम ना उठाएं.

Heavy rain warning in Mandi district

By

Published : Sep 25, 2019, 1:29 PM IST

मंडी: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान प्रदेश के जिला मंडी में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने येलो अलर्ट के चलते जिला मंडी के लोगों से घरों से ना निकलने की अपील की है.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बुधवार को बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 और 26 सितम्बर को मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. उन्होंने बारिश और तूफान की आशंका के मद्देनजर सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और अधिक उंचाई वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है.

वीडियो.

डीसी मंडी ने लोगों से कहा है कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं. समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा/घटना की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details