मंडी में बारिश के बाद लैंडस्लाइड और फ्लड के हालात. मंडी: हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात पूरी तरह से बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 2 दिनों से मंडी में लगातार हो रही बारिश अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपये की चपत भी लग चुकी है. बात अगर की जाए जिला मंडी की तो चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-4 मील और 7 मील के पास पहाड़ी से मलबा व चट्टानें गिरने के कारण अभी भी बंद पड़ा है. मौके पर तैनात मशीनरी ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसके बहाल होने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, लैंडस्लाइड के कारण मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग कमांद के पास बंद हो गया है. इस मार्ग को खुलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
मंडी में बारिश के बाद भारी लैंडस्लाइड. बागी नाला में फ्लैश फ्लड के कारण पराशर रोड बंद: पराशर रोड बागी नाला के पास फ्लैश फ्लड आने से बंद हो गया है. बीते रोज हुई जोरदार बारिश से बागी नाला ने भयंकर रूप धारण कर लिया. जिससे यहां पर कई घरों व स्कूल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय उपप्रधान ने समय रहते बागी पुल के पास डंगा न लगाने पर प्रशासन व सरकारों को कोसा है. उनका आरोप है कि आज प्रशासन और सरकार की लापरवाही के कारण स्कूल और बागी पुल दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हालांकि बागी नाले के रौद्र रूप से बागी पुल बाल-बाल बचा है.
मंडी में एनएच पर गिरी पहाड़ी चट्टानें. पराशर में फंसे चंबा के 100 बच्चे: वहीं, पर्यटन नगरी पराशर घूमने आए जिला चंबा के निजी स्कूल के 100 बच्चे पराशर में ही फंसे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने इन सभी बच्चों की होमस्टे ठहराने की व्यवस्था की है.
मंडी में लैंडस्लाइड के कारण NH पर फंसे लोग. खोती नाला से वाहनों की आवाजाही शुरू:मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे को कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात को ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे औट के खोती नाला के पास पुल पर भारी मात्रा में पानी आने से बंद हो गया था. जिसे आज सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. पंडोह से गाड़ियों को गोहर वाया चैलचौक भेजा जा रहा है. मंडी पंडोह 4 मील और 7 मील के पास चट्टानें गिरने से रविवार रात से बंद है. जिस कारण यहां पर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. वाहन चालकों व पर्यटकों को सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर रात बितानी पड़ी.
मंडी में लैंडस्लाइड से रुके वाहनों के पहिए. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने पर्यटकों व वाहन चालकों से मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए नेशनल हाईवे पर सफर न करने की हिदायत दी है. वहीं, नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी मौके पर जुटी है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह चट्टानें व मलबा गिरा हुआ है, जिसे खुलने में अभी लंबा समय लग सकता है. फिलहाल कुल्लू से आने वाले पर्यटकों व वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.
मंडी गुरुद्वारा में पहली बार ठहरने के लिए खुला दरबार साहिब:भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते मंडी में सभी तरफ से रास्ते बंद होने के कारण मंडी के ऐतिहासिक गुरु गोविंद गुरुद्वारा में बीती रात को सैकड़ों श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचे. देखते ही देखते मंडी गुरुद्वारे में सभी सराय व हाल लबालब हो गए. इसके बाद जब कुछ श्रद्धालुओं व पर्यटकों ठहरने के लिए जगह नहीं मिली तो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दरबार साहिब को खोलने का निर्णय लिया, जिसके बाद पहली बार दरबार साहिब को संगतों व पर्यटकों के लिए खोला गया.
ये भी पढे़ं:Heavy Rain In Mandi: सराज में कहर बनकर टूटी मानसून की पहली बारिश, कहीं बही गाड़ियां तो कहीं ढहे घर