मंडी: मंडी जिले में इस बार मानसून ने जमकर तबाही मचाई है. बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं मंडी में अभी भी जारी हैं. करोड़ों का नुकसान हो चुका है. बावजूद इसके तबाही है कि थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, इस आपदा के दौरान लापता हुए लोगों के शव मिलने का सिलसिला भी जारी है. ताजा मामले में बीते 14 अगस्त को पंडोह के सांबल में फ्लैश फ्लड की चपेट में आए दो और लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
प्रवासी मजदूरों के शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार सांबल फ्लैश फ्लड की चपेट में आए दोनों शव यहां पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के हैं. वहीं, दो स्थानीय महिलाएं, 6 माह की बच्ची सहित 1 प्रवासी मजदूर की तलाश जारी है. बता दें कि पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार मलबे में खुदाई करके लापता लोगों को ढूंढा जा रहा था.
यूपी के रहने वाले थे दोनों मजदूर: सांबल में रेस्क्यू टीम द्वारा वीरवार देर शाम को 2 प्रवासी मजदूरों के शवों को मलबे से निकाला गया. इन प्रवासी मजदूरों की पहचान 24 वर्षीय अनमोल और 39 वर्षीय गौरव कुमार, निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को दोनों शवों का जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसके बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं.