हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में झमाझम बारिश, प्रदेश में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर - हिमाचल मौसम अपडेट

बारिश होने से मंडी के ऊपरी इलाकों में एक बार फिर से हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है. इसके साथ ही बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे और बाजार में भी कम ही आवाजाही देखने को मिली. मंगलवार को मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 4 दिन भारी बारिश को लेकर की चेतावनी जारी की थी.

heavy-rain-in-mandi-distt
फोटो.

By

Published : Jun 16, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:37 PM IST

मंडी: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है, पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी गत रात्रि से शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं, बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मंडी जिला में बुधवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश से तापमान भारी गिरावट आई है.

बारिश होने से मंडी के ऊपरी इलाकों में एक बार फिर से हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है. इसके साथ ही बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे और बाजार में भी कम ही आवाजाही देखने को मिली. स्थानीय किसान हेमंत राज वैद्य ने कहा कि बारिश के होने से शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली है. उन्होंने कहा कि यह बारिश धान, मक्की की फसल के लिए लाभकारी है. वहीं, फलदार पौधों के लिए अत्यधिक बारिश व तूफान हानिकारक है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में बारिश व तूफान से बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा है.

वीडियो.

बता दें कि प्रदेश में 12 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है और प्रदेश में मानसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार समय से पहले मानसून प्रदेश पहुंचा है और मानसून में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की सम्भवना जताई गई है. मंगलवार को मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 4 दिन भारी बारिश को लेकर की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: बारिश ने नगर निगम शिमला की खुली पोल, घरों में घुसा पानी, लोग परेशान

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details