हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain in Mandi: कांगू में सड़क धंसने से हादसे का शिकार हुई HRTC, मंडी का कुल्लू से कटा संपर्क, हाईवे पर भारी लैंडस्लाइड - Chandigarh Shimla NH in Mandi

हिमाचल प्रदेश में बारिश और तबाही का दौर फिर से शुरू हो गया है. मंडी जिले में बीते रोज से भारी बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. मंडी में बारिश को लेकर प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. (Chandigarh Shimla NH-5 Closed Due to Landslide in Mandi)

Heavy Rain in Mandi.
भारी बारिश से मंडी जिला हुआ बेहाल.

By

Published : Aug 12, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 11:08 AM IST

मंडी में भारी बारिश के बाद तबाही.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसी के साथ तबाही से हो रहे नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज से पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी मूसलाधार बारिश का क्रम लगातार जारी है. इस बारिश से जहां जिला में नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 सहित कई सड़कें भी बंद हो गई है. भारी बारिश में बल्ह क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. जिले के अन्य स्थानों से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं.

मंडी में बारिश को लेकर अलर्ट: बताया जा रहा है कि मंडी शहर के खलियार वार्ड में एक छोटे से नाले में भारी बारिश के कारण इतना ज्यादा पानी आ गया कि सड़क ही जलमग्न हो गई और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. गोहर उपमंडल में भारी बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं. नालियों का पानी अब सड़कों पर बहने लगा है. जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर मंडी जिले में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है.

कांगू में सड़क धंसने से HRTC बस हादसे का शिकार.

सड़क धसने से बस हादसे का शिकार: मंडी से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस सुंदरनगर के कांगू के पास सड़क धंसने से हादसे का शिकार हो गई. बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 14 लोग सवार थे. 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं अगर कहीं बस मलबे में दब जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़-शिमला NH-21 बंद.

कुल्लू से पूरी तरह से कटा मंडी जिला: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 बीती शाम को मंडी व पंडोह के बीच कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण बंद है. जबकि कमांद कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के पास बंद है. वहीं, कुल्लू के लिए वाया गोहर चैलचौक होकर जाने वाला रास्ता टिल्ली के पास बंद हो गया है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण जिले में कई सड़के बंद पड़ी हैं. उन्होंने वाहन चालकों को बारिश के चलते सफर न करने की हिदायत दी है.

ये भी पढे़ं:Himachal Monsoon Disaster: हिमाचल में मानसून का तांडव, प्रदेश में 6800 करोड़ का नुकसान, अभी भी 302 सड़कें बंद, 8626 आशियाने बर्बाद

Last Updated : Aug 12, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details