हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में बारिश का कहर, कनेरी माहोग में भूस्खलन से मकान को खतरा, प्रशासन ने घर खाली कराया - Himachal Weather Update

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ से हालात हैं. वहीं, करसोग में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां भारी बारिश की वजह से कनेरी माहोग में भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से मकान की नींव धंस गई है. प्रशासन ने मकान को खाली कराकर परिवार को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है.

Etv Bharat
करसोग में बारिश का कहर

By

Published : Jun 25, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 6:22 PM IST

कनेरी माहोग में भूस्खलन से मकान को खतरा

करसोग: बारिश ने करसोग में कहर मचाना शुरू कर दिया हैं. उपमंडल के तहत कनेरी माहोग में मकान की नींव के आगे की जमीन धंस गई है. जिससे मकान में दरारें पड़ गई हैं. प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घर को खाली करा दिया है. परिवार को पास के ही किसी अन्य मकान में शिफ्ट किया गया है.

जिला मंडी के करसोग में मानसून की पहली बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. यहां उपमंडल की उपतहसील पांगणा के तहत कनेरी माहोग में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण मकान को खतरा पैदा हो गया है. जिस वजह से परिवार के सदस्यों में पूरी रात जाग कर कटनी पड़ी. ये घर महाजनू देवी का बताया जा रहा है, जो एक गरीब परिवार से है.

भारी बारिश की वजह से मकान के साथ की सारी जमीन धंस गई है. जिससे घर में दरारें पड़ गई है. महाजनू देवी के दो बेटे है, जो दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं. वहीं, सूचना मिलने पर प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार पांगणा ने मौके पर पहुंच कर घर को खाली करा कर परिवार को साथ लगते किसी अन्य घर में शिफ्ट कर दिया है.

कनेरी माहोग में भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना पीड़ित परिवार ने पहले ही शनिवार को हल्का पटवारी को दे दी है. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों को सोमवार को मौका देखने की बात कही गई थी, लेकिन लगातार बारिश होने से रविवार सुबह मकान की नींव के आगे सारे जमीन धंस गई. ऐसे में मकान दरारें पड़ गई है. महाजनु देवी के पास जीवन यापन करने के लिए दो विश्वा ही जमीन है. जिस वजह से गरीब परिवार के सामने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो गया है.

नायब तहसीलदार रूप लाल का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत प्रभाव से मौका का दौरा किया गया. इस दौरान पीड़ित परिवार को साथ लगते घर में शिफ्ट किया गया है. इसके अतिरिक्त पीड़ित परिवार को दो तिरपाल दिए गए हैं. उन्होंने कहा हल्का पटवारी को नुकसान का आकलन तैयार कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पीड़ित परिवार को मकान दिलाने के लिए वेलफेयर डिपार्टमेंट और बीडीओ को भी मदद के लिए पत्र भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Flood in Himachal: हिमाचल के कुल्लू में बारिश का कहर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से बहीं गाड़ियां

Last Updated : Jun 25, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details