सराज:सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली घाटी (Janjehli valley of Mandi) में वीरवार दोपहर बाद हुई भारी ओलावृष्टि से सराज की नकदी फसलों को भारी नुकसान (Hailstorm in Janjehli valley) हुआ है. इसमें गोभी, मटर, मक्की, राजमाह जैसी नकदी फसल शामिल हैं. जो लगभाग बर्बाद हो गई हैं. वहीं, ओलावृष्टि के चलते हुए नुकसान ने समूची घाटी के किसान-बागवानों की चिंताएं बढ़ा दी है.
पिछले तीन साल में यहां करीब दस बार ओलावृष्टि हुई है, लेकिन बीमा कंपनियों ने 2019 में हुए नुकसान का मुआवजा भी अभी तक नहीं दिया है और न ही प्रदेश सरकार से कोई राहत मिलती नजर आ रही है. वहीं, जंजैहली घाटी में फिर हुई ओलावृष्टि ने किसान-बागवानों की कमर तोड़कर रख दी है. (crops damaged due to Heavy Hailstorm in Janjehli) (Himachal weather update).
सराज के रूहाड़ा निवासी बागवान तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कहीं-कहीं तो किसान की पूरी फसल ही बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि फसल बीमा का प्रीमियम तो हर साल कटता, लेकिन आज तक उन्हें नुकसान का पैसा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बैंक खाते से प्रीमियम काटना नहीं भूलता और जब फसलों का नुकसान होता है, तो मुआवजा देना भूल जाता है.