मंडी:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल 22 सितम्बर को मंडी में कोरोना से बचाव को लेकर उठाए कदमों की समीक्षा करेंगे. यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी.
कल सुबह 10 बजे सर्किट हाउस मंडी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री - सहायक आयुक्त संजय कुमार
डॉ. राजीव सैजल मंगलवार सुबह 10 बजे सर्किट हाउस मंडी में सदर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 2.15 बजे डडौर में बल्ह निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके उपरान्त स्वास्थ्य मंत्री बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
![कल सुबह 10 बजे सर्किट हाउस मंडी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री Health Minister Dr. Rajiv Saizal to hold a meeting with workers in Mandi tomorrow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8884677-43-8884677-1600692535946.jpg)
सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में जिला के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति व महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेंगे.
इससे पहले डॉ. राजीव सैजल सुबह 10 बजे सर्किट हाउस मंडी में सदर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 2.15 बजे डडौर में बल्ह निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके उपरान्त स्वास्थ्य मंत्री बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.