मंडी:आंगनबाड़ी और आशा वर्कर की वेतन विसंगतियों सहित अन्य मांगों पर सरकार पूरी तरह से गौर कर रही है. आने वाले समय में सरकार इनके लिए नई पॉलिसी तैयार करेगी. इस बात के संकेत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने दिए. मंडी शहर के संस्कृति सदन में आयोजित 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना' के अंतर्गत 'देई' अभियान के शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने ये बाते कही.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कोरोना काल में भी आंगनबाड़ी और आशा वर्कर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बेहतर कार्य किया है. उनके लिए भी सरकार पॉलिसी बनाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वरिष्ठता के आधार पर आय बढ़ाने की जो मांगें है, सरकार द्वारा उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 65 साल तक करने का भी आश्वासन दिया.