मंडी: जिले के सेरी चानणी परिसर में आमरण अनशन पर बैठे जलवाहकों की तबीयत खराब होना शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की जांच परख में नौ में से छह लोगों का शूगर लेवल कम पाया गया. ऐसे में उन्हें अस्पताल में उपचार की सलाह दी गई है. बावजूद इसके सभी जलवाहक आमरण अनशन पर डटे हुए हैं.
बता दें कि मंगलवार को जलवाहकों का आमरण अनशन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है. मंगलवार दोपहर बाद एसडीएम सदर सन्नी शर्मा ने जलवाहकों से बातचीत की और उन्हें आमरण अनशन से हटने का आग्रह भी किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आमरण अनशन पर बैठे सभी जलवाहकों का बीपी व शूगर चेक किया, जिसमें छह लोगों का शूगर लेवल कम पाया गया. जिस पर उन्हें अस्पताल में जांच की सलाह दी गई.
वहीं, 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन जलवाहकों ने नकार दिया और वापस सेरी चानणी परिसर में आमरण अनशन में डट गए.
ये भी पढ़ें-कांगड़ा एयरपोर्ट पर बर्ड हिटिंग के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क, बचाव के लिए बनेगा प्लान