मंडी: पिछले कल जोगिंद्रनगर उपमंडल में 30 वर्षीय शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मंगलवार को उसके परिवार के किसी भी सदस्य का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने नहीं लिया और न ही उन दो लोगों के सैंपल लिए गए जो इस व्यक्ति के साथ एक ही टैक्सी में सवार होकर दिल्ली से जोगिंद्रनगर आए थे.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन सभी के घरों में जाकर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच जरूर की. सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य अभी स्वस्थ हैं और इनमें किसी भी प्रकार के लक्षण नजर नहीं है.
वहीं, दूसरी तरफ जो दो लोग दिल्ली से इनके साथ आए थे वह भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. रोजाना इन सभी के स्वास्थ्य की जांच इनके घर पर जाकर की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो तो सैंपल लेने की जरूरत नहीं होती है. प्रक्रिया के तहत 7 मई को इन लोगों को आए हुए एक सप्ताह हो जाएगा. यदि इनमें कोरोना वायरस होगा तो एक सप्ताह के बाद इनमें लक्षण आना शुरू हो जाएंगे और उस वक्त सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.