सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश वन विभाग (Himachal Pradesh Forest Department) में कार्यरत डीएफओ हेडक्वार्टर(dfo headquarter mandi) मुंशीराम का शव बीएसएल जलाशय सुंदरनगर (bsl lake sundernagar) से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मुंशीराम(56 वर्ष), पुत्र दीपू राम, निवासी लुहाखर, तहसील बल्ह, जिला मंडी सरकारी गाड़ी में सवार होकर शुक्रवार सुबह शिमला होते हुए सोलन जा रहे थे. इसी दौरान जब गाड़ी सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप पहुंची तो उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने को कहा. चालक से शौच जाने की बात कह मुंशीराम गाड़ी से उतर गए. काफी देर तक जब मुंशीराम शौच कर वापस नहीं आए, तो गाड़ी चालक ने उन्हें यहां-वहां ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. करीब 8 बजे सुबह स्थानीय लोगों ने बीएसएल जलाशय में एक शव को तैरता हुआ देखा, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.