सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश पुलिस एक बार फिर दागदार हुई है. मामला मंडी जिला के सुंदरनगर का है जहां पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार पर एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने सख्त कार्रवाई की है. एसपी मंडी ने हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, मामले में डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी क्षेत्र में एक कार व बाइक टक्कर मामले में जांच अधिकारी मुख्य आरक्षी संजीव कुमार ने दोनों पक्षों में 4800 रुपयों में सेटलमेंट करवा दी थी और बाइक सवार ने हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को राशि भी दे दी थी.
जब शिकायतकर्ता रोहित पैसे लेने के लिए थाने जाने पर उससे 300 रुपयों का एलईडी(LED) बल्ब मंगवाया गया. शिकायतकर्ता द्वारा बल्ब देने के बाद जब अपनी सेटलमेंट राशि हेड कॉन्स्टेबल से मांगी गई तो उसे 4800 की एवज में सिर्फ 3500 रुपये थमा दिए गए.