मंडीःमहाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में जिला प्रशासन की तरफ से बड़े हवन का आयोजन किया गया. इसक बाद एक लघु जलेब यानी शोभायात्रा निकाली गई. शिवरात्रि पर यह हवन हर साल होता है, लेकिन इस बार प्रशासन ने इसे बड़े स्तर पर किया.
पढ़े:-एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम
बड़े स्तर पर हुआ हवन
राज माधव राय के बाहर प्राचीन हवन कुंड में पहले सिर्फ एक पंडित इस हवन को करते थे, लेकिन इस बार सात पंडितों और लाउड स्पीकर पर मंत्रोच्चारण के साथ हवन का आयोजन किया. इसमें डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर अपनी धर्मपत्नी सहित शामिल हुए. उनके साथ नगर परिषद के सभी पार्षद, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.