सरकाघाट: कोरोना से पुलिस कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद करीब एक सप्ताह के बाद पुलिस थाना हटली को खोल दिया गया है. इसके चलते बलद्वाड़ा की जनता को राहत मिलेगी, क्योंकि लोगों को अपनी शिकायत के लिए इस दौरान सरकाघाट थाने में जाना पड़ रहा था.
मगर अब यह थाना दोबारा बहाल हो जाने के चलते लोगों को यहीं पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा फिर से मिल जाएगी. इस बात की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कारोना के कारण पुलिस थाना हटली के एक दर्जन से भी अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिससे थाने को एक सप्ताह के लिए बंद रखा गया था, लेकिन अब हटली थाने में दोबारा से काम शुरू कर दिया गया है.