मंडी: कहते हैं अगर कुछ कर दिखाने का जुनून हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है. वहीं, अगर इस सफर में परिवार का साथ मिल जाए तो हर मुश्किल भी आसान लगने लगती है. ऐसा ही परिवार का सहयोग मिला मंडी की होनहार बेटी शिवाली ठाकुर को, जिन्होंने अपनी मेहनत और कड़ी लगन से सफलता की कहानी लिखी. बता दें की शिवाली ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है. अब शिवाली तहसीलदार बन गई हैं. साल 2017 में मंडी की इस होनहार बेटी ने एलाइड की परीक्षा को पास करके प्रदेश भर में टॉप किया था.
पति भी थुनाग में हैं तहसीलदार:शिवाली ठाकुर मंडी जिले के शिवाबदार के स्प्रेई गांव की मूल निवासी हैं. शिवाली के पिता का नाम रामचंद्र हैं जो कि लोक निर्माण विभाग में तैनात हैं. वहीं शिवाली की माता चंपा कुमारी अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. साल 2017 में शिवाली तहसील कल्याण अधिकारी बनी थीं और लंबे समय तक उन्होंने थुनाग में अपनी सेवाएं प्रदान की थी. वर्तमान में शिवाली ठाकुर मंडी में तैनात हैं और अपनी सेवाएं दे रही हैं. 2021 में मंडी की शिवाली का विवाह मनाली के रहने वाले दीक्षांत ठाकुर से हुआ था. शिवाली के पति दीक्षांत ठाकुर भी 2018 बैच के तहसीलदार हैं और थुनाग में ही तैनात हैं.