हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HAS RESULTS 2023: ससुराल और मायके में मिला एक जैसा प्यार, शिवाली ठाकुर बनी तहसीलदार - मंडी की शिवाली ठाकुर बनी तहसीलदार

मंडी जिले की शिवाली ठाकुर ने अपनी कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उतीर्ण करते हुए तहसीलदार बन गई हैं. शिवाली ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने मायके और ससुराल पक्ष को दिया है. शिवाली के पति भी तहसीलदार हैं और थुनाग में कार्यरत हैं.

Shivali Thakur Become Tehsildar in Mandi.
मंडी की शिवाली ठाकुर बनी तहसीलदार.

By

Published : May 18, 2023, 3:24 PM IST

मंडी: कहते हैं अगर कुछ कर दिखाने का जुनून हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है. वहीं, अगर इस सफर में परिवार का साथ मिल जाए तो हर मुश्किल भी आसान लगने लगती है. ऐसा ही परिवार का सहयोग मिला मंडी की होनहार बेटी शिवाली ठाकुर को, जिन्होंने अपनी मेहनत और कड़ी लगन से सफलता की कहानी लिखी. बता दें की शिवाली ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है. अब शिवाली तहसीलदार बन गई हैं. साल 2017 में मंडी की इस होनहार बेटी ने एलाइड की परीक्षा को पास करके प्रदेश भर में टॉप किया था.

पति भी थुनाग में हैं तहसीलदार:शिवाली ठाकुर मंडी जिले के शिवाबदार के स्प्रेई गांव की मूल निवासी हैं. शिवाली के पिता का नाम रामचंद्र हैं जो कि लोक निर्माण विभाग में तैनात हैं. वहीं शिवाली की माता चंपा कुमारी अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. साल 2017 में शिवाली तहसील कल्याण अधिकारी बनी थीं और लंबे समय तक उन्होंने थुनाग में अपनी सेवाएं प्रदान की थी. वर्तमान में शिवाली ठाकुर मंडी में तैनात हैं और अपनी सेवाएं दे रही हैं. 2021 में मंडी की शिवाली का विवाह मनाली के रहने वाले दीक्षांत ठाकुर से हुआ था. शिवाली के पति दीक्षांत ठाकुर भी 2018 बैच के तहसीलदार हैं और थुनाग में ही तैनात हैं.

एलाइड में प्रदेश भर में टॉप करने वाली शिवाली अब बनी तहसीलदार.

'दोनों परिवारों की तरफ से मिला पूरा सहयोग':शिवाली ठाकुर ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने मायके और ससुराल पक्ष को दिया है. शिवाली का कहना है कि जब वह लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही थी तो उनके ससुराल और मायके की ओर से पूरा स्पोर्ट उन्हें मिला. उनके ससुराल पक्ष ने कभी महसूस नहीं होने दिया की उनकी शादी हो चुकी हैं और उन पर जिम्मेदारी बढ़ गई है, बल्कि हमेशा उनकी पढ़ाई में उनको सहयोग दिया.

तहसीलदार बनी मंडी की शिवाली: शिवाली ने बताया की तहसील कल्याण अधिकारी बनने के बाद ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया था. शिवाली ने चार बार परीक्षा में असफलता मिलने के बाद भी हार नहीं मानी और पांचवी बार वह सफल हुई और अब तहसीलदार बन गई हैं. उन्होंने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने दोनों परिवारों का आभार जताया है, जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया है.

ये भी पढ़ें:HAS परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details