धर्मपुर/मंडी:साल2020केअप्रैल माह में होने वाली एचएएस परीक्षा कोरोना काल के चलते देरी से आयोजित की गई. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उपमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए ताकि परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को को कोरोना काल में परीक्षा देने में कठिनाई न हो.
इसी कड़ी में इस बार देश की सबसे बड़ी परीक्षा आईएएस परीक्षा के बाद प्रदेश की सबसे उच्च परीक्षा जो हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, उसके लिए उमंडल धर्मपुर स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन महाविद्यालय धर्मपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा केंद्र के सुपरवाइजर प्रोफेसर रमेश शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर लोकसेवा आयोग व सरकार के दिशा निर्देशानुसार पूरी तैयारी से बच्चों को बैठाया गया और सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा गया. उन्होंने बताया कि 110 बच्चों के लिए सिटिंग प्लान तैयार करने को कहा गया था और उसके अनुसार बैठने की उचित व्यवस्था की गई है, लेकिन 82 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे.