हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधवा बहू को 4 साल से नहीं मिली पेंशन, बुजुर्ग ने सीएम को उद्योग मंत्री के सामने कहा सुस्त - मंडी न्यूज

शिकायतकर्ता हरी सिंह ने पीएम मोदी का खूब गुणगान किया, लेकिन मंत्री बिक्रम सिंह के सामने ही बहू को पिछले 4 साल से विधवा पेंशन न मिलने पर सीएम जयराम ठाकुर और उनके अधिकारियों को सुस्त करार दिया.

hari singh on cm jairam thakur in nachan janmanch
बुजुर्ग ने सीएम को उद्योग मंत्री के सामने कहा सुस्त

By

Published : Jan 6, 2020, 3:36 PM IST

मंडी:सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक बुजुर्ग की बेबाकी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. रविवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के हटगढ़ में आयोजित जनमंच के दौरान हरी सिंह(72) निवासी हरवाणी गांव उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के सामने अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो उस समय कार्यक्रम में भूचाल मच गया.

इस दौरान शिकायतकर्ता हरी सिंह ने पीएम मोदी का खूब गुणगान किया, लेकिन मंत्री बिक्रम सिंह के सामने ही बहू को पिछले 4 साल से विधवा पेंशन न मिलने पर सीएम जयराम ठाकुर और उनके अधिकारियों को सुस्त करार दे दिया.

वीडियो रिपोर्ट

शिकायतकर्ता हरी सिंह ने उनकी बहू को पिछले 4 साल से विधवा पेंशन न मिलने पर सीएम जयराम ठाकुर और उनके अधिकारियों को सुस्त करार दे दिया. इस पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हंसते हुए तालियां भी बजा डाली. पीड़ित हरी सिंह ने कहा कि पिछले 4 साल से पंचायत में हजारों चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई. विधवा बहू को आज तक सरकार की तरफ से पेंशन नहीं लग पाई है.

हरी सिंह ने कहा की बेटे की मौत के कुछ समय बाद बहू ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन आज तक पंचायत और प्रशासन के लोग बेटी को सम्मानित नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दिखावा है और जनता के साथ छलावा किया जा रहा है.

वहीं, कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी कुंदन हाजरीने कहा कि संबंधित पंचायत का कोरम पूरा न होने से मामला सालों से लटका है. इस पर बिक्रम सिंह ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को मामले की पूरी छानबीन करने के निर्देश और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. साथ ही उद्योग मंत्री ने मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए और परिजनों को पेंशन नहीं मिलने तक खुद परिवार का खर्चा देंने का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: छात्र राजनीति से सत्ता के शिखर तक सीएम जयराम ठाकुर का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details