मंडी:उपमंडल करसोग में दिव्यागों को अब कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लंबी चौड़ी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. प्रदेश सरकार ने टीकाकरण के लिए दिव्यांगों को प्राथमिकता दी है.
दिव्यागों को प्राथमिकता पर लगेगी वैक्सीन
वैक्सीन के के लिए 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के दिव्यांगों को तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से सर्टिफिकेट जारी होगा. इसके आधार पर टीकाकरण केंद्रों में दिव्यांगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. राहत की बात यह भी है कि सर्टिफिकेट के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. दिव्यांगों को यह प्रमाण पत्र घर बैठे ही व्हाट्सएप नंबर पर मिलेगा. इसके लिए तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय से दो व्हाट्सएप नंबर 70184-47243 और 70181-79728 जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर मेडिकल सर्टिफिकेट की कॉपी, आयु प्रमाण की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी भेज सकते हैं. इन सर्टिफिकेट को भेजने पर दिव्यांगों को उनके मोबाइल पर ही प्रमाण पत्र मिलेगा.