हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 1, 2022, 10:14 AM IST

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, धर्मशाला की तनवी सर्वश्रेष्ठ एथलीट

मंडी में 23वीं राज्य स्तरीय वन खेलकुद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. जिसमें हमीरपुर वन सर्कल ने सभी को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया, जबकि मेजबान वन सर्कल मंडी दूसरे स्थान पर रहा. (Hamirpur Overall Champion in Forest Department sports meet) (Himachal Forest Dept sports meet concludes)

Himachal Forest Dept sports meet concludes
राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर बना ओवरऑल चैंपियन,

मंडी:23वीं राज्य स्तरीय वन खेलकुद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ने सभी को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया, जबकि मेजबान वन सर्कल मंडी दूसरे स्थान पर रहा. धर्मशाला सर्कल की तनवी और हमीरपुर सर्कल के कुलवीन और राहुल को बेस्ट ऐथलीट चुने गए. बुधवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में जारी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेलकुद प्रतियोगिता का समापन हुआ. जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के वन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. (Hamirpur Overall Champion in Forest Department sports meet) (Himachal Forest Dept sports meet concludes)

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 13 सर्कलों के करीब 700 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया. इस मौके पर प्रदेश भर के वन कर्मियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव वन ओंकार शर्मा ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी मात्र जंगल और जमीन को ही नहीं बचाते बल्कि समस्त विश्व को बचाने का कार्य करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि जंगल होंगे जो जमीन होगी पानी होगा और जीवन होगा. उन्होंने खेलों मे खिलाड़ियों के द्वारा दिखाए उत्साह को लेकर कहा कि जिस स्फूर्ति से वन कर्मी खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं इससे उनके कार्य करने की क्षमता में भी निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. (Forest Department sports meet in Mandi) (Himachal Forest Department)

धर्मशाला की तनवी सर्वश्रेष्ठ एथलीट.

ओंकार शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजनों में महिलाओं की ज्यादा हिस्सेदारी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि वन कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर गर्व होना चाहिए. वहीं, उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों और टीमों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया. वहीं, 500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय और हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे. 500 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय और बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे. (Paddal Ground Of Mandi) (Forest Department State Level Sports Competition)

800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय और ज्योति तृतीय स्थान पर रहे. 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय और सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय और बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय और बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे.

वन सर्कल मंडी दूसरे स्थान पर रहा.

महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय और हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे. चौस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम और रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे. 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय और हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय और नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया तृतीया स्थान पर रहे. (Hamirpur Overall Champion in Forest Department sports meet) (Himachal Forest Dept sports meet concludes)

राज्य स्तरीय वन खेलकुद प्रतियोगिता.

कैरम खेल प्रतियोगिता में महिला एकल में मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे. पुरुष डबल वर्ग में वाइल्ड लाइफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथमऔर बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे. त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय और चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे. पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिंदर सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय और रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय और नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे.

राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता.

सीनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के ए.के वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय औरसोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिंदर सिंह तृतीय स्थान पर रहे. बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाइल्ड लाइफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय और एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे. पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय और एचपीएसएफडीसी से ए.के वर्मा व ऋषभ, वाइल्ड लाइफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे. बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय और मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे.(Forest Department sports meet in Mandi) (Himachal Forest Department)

बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता और धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र और नाहन सर्कल से आशीष तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर दौड़ में पुरुषओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय और कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे. पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय और हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय और हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीयऔर चम्बा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

मंडी में 23वीं राज्य स्तरीय वन खेलकुद प्रतियोगिता का समापन.

लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय और हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे. टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे. महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभि द्वितीय स्थान पर रहे. डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे. बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम और कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम और नाहन द्वितीय स्थान पर रहे. (Paddal Ground Of Mandi) (Forest Department State Level Sports Competition)

कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम और मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे. वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम और कुल्लू द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में शिमला प्रथम और रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे. रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम और शिमला द्वितीय स्थान पर रहे. इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर और जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:मंडी: वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, पड्डल मैदान में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details